एक ग़ज़ल
रिश्तों की बात कौन निभाता है आजकल
वह बेग़रज़ न हाथ मिलाता है आजकल
यह और बात है उसे सुनता न हो कोई
फिर भी वो मन की बात सुनाता है आजकल
कहना तो चाहता था मगर कह नहीं सका
कोई तो दर्द है ,वो छुपाता है आजकल
लोगों के अब तो तौर-तरीक़े बदल गए
किस दौर की तू बात सुनाता है आजकल
मौसम चुनाव का अभी आने को है इधर
वह ख़्वाब रोज़-रोज़ दिखाता है आजकल
सच बोल कर भी देख लिया ,क्या उसे मिला ?
वह झूठ की दुकान चलाता है आजकल
’आनन’ बदल सका न ज़माने के साथ साथ
आदर्श का वो कर्ज़ चुकाता है आजकल ।
-आनन्द पाठक-
बहुत सुंदर ,लोगों के अब तो तौर-तरीक़े बदल गए
जवाब देंहटाएंकिस दौर की तू बात सुनाता है आजकल
आभार आप का -सादर
हटाएंबहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंइनायत आप की --सादर
जवाब देंहटाएंरिश्तों की बात कौन निभाता है आजकल
जवाब देंहटाएंवह बेग़रज़ न हाथ मिलाता है आजकल
बहुत ही उम्दा गजल सर