मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

नव वर्ष के स्वागत में --एक गीत

 2023

नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ


एक गीत : नए वर्ष के स्वागत में --


हे आशाओं के प्रथम दूत ! नव-वर्ष तुम्हारा अभिनन्दन


सौभाग्य हमारा है इतना इस संधि-काल के साक्षी हैं

जो बीता जैसा भी बीता, पर स्वर्ण-काल आकांक्षी है

यह भारत भूमि हमारी भगवन! हो जाए कानन-नंदन

नव-वर्ष तुम्हारा............


ले आशाओं की प्रथम किरण,हम करें नए संकल्प वरण

हम प्रगति-मार्ग रखते जाएँ.विश्वास भरे नित नए चरण

भावी पीढ़ी कल्याण हेतु आओ मिल करे मनन -चिंतन

नव-वर्ष तुम्हारा ............


अस्थिर करने को आतुर हैं,कुछ बाह्य शक्तियाँ भारत को

आतंकवाद का भस्मासुर.दे रहा चुनौती ताकत को

विध्वंसी का विध्वंस करें ,हम करे सृजन का सिरजन

नव-वर्ष तुम्हारा..................


लेकर अपनी स्वर्णिम किरणें. लेकर अपना मधुमय बिहान

जन-जग मानस पर छा जाओ, हे! मानव के आशा महान

हम स्वागत क्रम में प्रस्तुत है , ले कर अक्षत-रोली-चंदन

नव-वर्ष तुम्हारा ,....


हम श्वेत कबूतर के पोषक, हम गीत प्रेम का गाते है

हम राम-कृष्ण भगवान्, बुद्ध का चिर संदेश सुनाते हैं

'सर्वे भवन्तु सुखिन:' कल्याण विश्व का संवर्धन

नव-वर्ष तुम्हारा ..........


-आनन्द.पाठक-


2 टिप्‍पणियां: