मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

एक ग़ज़ल

 

एक ग़ज़ल

सच कभी जब फ़लकसे उतरा है,
झूठ को नागवार  गुज़रा है।


बाँटता कौन है चिराग़ों को ,
रोशनी पर लगा के पहरा  है?


ख़ौफ़ आँखों के हैं गवाही में,
हर्फ़-ए-नफ़रत हवा में बिखरा है।


आग लगती कहाँ, धुआँ है कहाँ !
राज़ यह भी अजीब  गहरा है ।


खिड़कियाँ बन्द हैं, नहीं खुलतीं,
जख़्म फिर से तमाम उभरा है ।


दौर-ए-हाज़िर की यह हवा कैसी?
सच  भी बोलूँ तो जाँ पे ख़तरा है ।


आज किस पर यकीं करे ’आनन’
कौन है क़ौल पर जो ठहरा है ?

 


-
आनन्द.पाठक- 

 

9 टिप्‍पणियां:

  1. आग लगती कहाँ, धुआँ है कहाँ !
    राज़ यह भी अजीब गहरा है ।
    खिड़कियाँ बन्द हैं, नहीं खुलतीं,
    जख़्म फिर से तमाम उभरा है । समय को उकेरना भी बहुत आसान नहीं होता...। आपने बखूबी ये कार्य किया है अपनी पंक्तियों में।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपका लेख बहुत अच्छा लगा
    Anybody interested in DREAM MEANING


    जवाब देंहटाएं