कुछ अनुभूतियाँ : क़िस्त 11
दो बरतन जब पास पास हों
लाजिम उनका टकराना है।
छोड़ो छॊटी-मोटी बातें -
बोलो वापस कब आना है ?
2
दशकों का था साथ पुराना,
चाँदी से तुम मोल लगाए ।
सत्य यही है अगर तुम्हारा
तो फिर कौन तुम्हें समझाए?
3
चाँद सितारों वाली बातें,
लिख्खी हुई किताबों में हैं।
चाँद तोड़ कर लाने वाली
बातें केवल बातॊं में हैं ।
4
एक नहीं मैं ही दुनिया में
जिसकी कोई व्यथा पुरानी ।
एक नहीं. दो नहीं, हज़ारों
मेरी जैसी विरह
कहानी ।
-आनन्द.पाठक-
आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। हमने भी लोगो की मदद करने के लिए चोटी सी कोशिश की है। यह हमारी वैबसाइट है जिसमे हमने और हमारी टीम ने दिल्ली के बारे मे बताया है। और आगे भी इस Delhi Capital India वैबसाइट मे हम दिल्ली से संबन्धित जानकारी देते रहेंगे। आप हमारी मदद कर सकते है। हमारी इस वैबसाइट को एक बैकलिंक दे कर।
जवाब देंहटाएं