मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 15 मार्च 2022

एक ग़ज़ल ---होली में


ग़ज़ल --होली में



करें जो गोपियों की चूड़ियाँ झंकार होली में ,

बिरज में खूब देतीं है मज़ा लठमार होली में   ।


अबीरों के उड़ें बादल कहीं है फ़ाग की मस्ती

कहीं गोरी रचाती सोलहो शृंगार होली में  ।


इधर कान्हा की टोली है उधर ’राधा’ अकेली है

चलें दोनो तरफ़ से रंग की बौछार होली में ।


कहीं है  थाप चंगों पर, कहीं पायल की छमछम है,

कही पर कर रहा कोई सतत मनुहार होली में ।


किसी के रंग में रँग जा, न आता रोज़ यह मौसम,

किसी का हो गया है जो, वही हुशियार होली में ।


बिरज की हो, अवध की हो, कि होली हो’ बनारस’ की

खुले दिल से करें स्वागत , करें सत्कार होली में ।


गुलालों में घुली हैं स्नेह की ख़ुशबू  मुहब्बत की ,

भुला कर सब गिले शिकवे गले मिल यार होली में ।


न खाली हाथ लौटा है यहाँ से आजतक कोई ,

चले आना कि ’आनन’ का खुला है द्वार होली में ।



-आनन्द.पाठक-

8800927181



14 टिप्‍पणियां:

  1. बिरज की हो, अवध की हो, कि होली हो’ बनारस’ की
    खुले दिल से करें स्वागत , करें सत्कार होली में ।
    न खाली हाथ लौटा है यहाँ से आजतक कोई ,
    चले आना कि ’आनन’ का खुला है द्वार होली में।
    ---- बहुत खूब!
    शुभ होली!

    जवाब देंहटाएं
  2. रंग-बिरंगी प्यारी रचना. होली है !

    जवाब देंहटाएं
  3. होली पर सुंदर सतरंगी अभिव्यक्ति ।
    सुंदर सृजन।

    जवाब देंहटाएं