भुल जाएॅगे तुम्हे
किंतु उस समय को नहीं भुल पाएॅगे
जिस समय की सागर में
प्रेम की नॉव में बैठकर
एक परंतु लंबी घड़ी की यात्रा की थी हमने
जहॉ हम दोनों के सिवा
दुसरी ऑखें नहीं थी देखने को
हाथ नहीं थे स्पर्श को
मन नहीं था आभास को
जो भी रहा था हम दोनों का रहा था
और प्रकृति भी
हम दोनों की होकर रह गई थी।
समय चलता रहता है
पर पिछले हर समय के गाथा को समेंटे हुए
और पिरो देता है आदमी की मस्तिष्क की नसों में
माला में पिरोए किस्म - किस्म के फूॅलों की तरह
जिससे अंतिम सॉस तक बिछुड़ना असंभव ही होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें