1
अपने संग
सहेजती मैं रंग
तितली बन।
2
टूटे सपने
रूठ गए अपने
बने पराये ।
3
खोजती पंख
छू लेती आसमान
मेरी उड़ान ।
4
खोये शब्द
ना लिखा गया पूरा
गीत अधूरा।
5
माँ का सपना
बने घर अपना
जोड़े सामान ।
6
मैं हूँ खोजती
खो गए सभी मोती
माला पिरोती ।
7
करो स्वीकार
सपने हों साकार
ये एतबार।
8
खिले गुलाब
न। हों संग ये काँटे
दर्द मिटा दे।
9
मेरी तन्हाई
कभी लेगी बिदाई
रात,ना आई।
10
ये सुख -भ्रांति
दुख देता अशांति
खोजते शांति ।
अच्छे हाइकु
जवाब देंहटाएंवाह...लाजवाब हाइकू
जवाब देंहटाएं