मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

बुधवार, 3 अगस्त 2016

ये जिंदगी




ये जिंदगी कल की तरह नहीं लगती।
अब तू गज़ल की तरह नहीं लगती।।

जबसे लूटा है दरिंदों ने अस्मत उसकी।
खिलते हुए कवल की तरह नहीं लगती।।

सौतेली मॉ की ऑचल में लिपटकर पाया।
मेरे मॉ के ऑचल की तरह नहीं लगती।।

जबसे घर छोड़कर ससुराल को गई बहना।
ऑगन भी ऑगन की तरह नहीं लगती।।

मेरे खेतों की मिट्टी बड़ी सोंधी सी थी।
शहर की बू अंचल की तरह नहीं लगती।।

बहुत बोया गमलों में फूल शहर में रहकर।
ये मंजर गॉव के फसल की तरह नहीं लगती।।

ना जाने सनम की याद में बात क्या है यारों।
उसकी दस्तक ख़लल की तरह नहीं लगती।।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें