आयें हमराहियों आज आधार विषय पर गहनता से विचारें
अहंकार के कवच में फंस गये अपनी जीवन शैली को संवारें
अहंकार के विषैले तीरों से भरे कवच को ही हम क्यों हैं धारे
हंसता पथिक यहाँ अहंकार बने शस्त्र जो गैरों के हाथों में
हैं
वाह दानवीर इंसा अपनी क्रमिक मृत्यु का शस्त्र तूने दे डाला
भ्रमाये भयभीत करे तुम्हारे शस्त्र से तुम्हे अपनों का जाला
जाले से दूर हो नही सकते शस्त्र निष्फल कर नही सकते हो
गर गुजारनी चाहो उम्र बाकी रखो न अंहंकार की सांस बाकी
न भूल कर भी पीठ अपनी
ठौंकना कि अंह को दफना दिया
इसमें भी अंह की बदबू आती जो अब भी तुम पर सवार यार
यह कांटा राह से हटना होगा तब पथिक अनजाना कहलावोगे
पहचान न रहे बाकी गर तुम भी पथिक अनजाना बन जावोगे
अपने अहंकार को दफना दो तभी जा भ्रमों से मुक्ति पावोगे
हम सब सामूहिक शव-यात्रा अंह की निकाले तब मुस्कावेंगें
पथिक अनजाना
पथिक अनजाना
सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएं