अगर सोच में तेरी पाकीज़गी है
इबादत सी तेरी मुहब्बत लगी है
मेरी बुतपरस्ती का जो नाम दे दो
मैं क़ाफ़िर नहीं ,वो मेरी बन्दगी है
कई बार गुज़रा हूँ तेरी गली से
हर इक बार बढ़ती गई तिश्नगी है
अभी नीमगुफ़्ता है रूदाद मेरी
अभी से मुझे नींद आने लगी है
उतर आओ दिल में तो रोशन हो दुनिया
तुम्हारी बिना पर ही ये ज़िन्दगी है
ये कुनबा,ये फ़िर्क़ा हमीं ने बनाया
कहीं रोशनी तो कहीं तीरगी है
मैं राह-ए-तलब का मुसाफ़िर हूँ ’आनन’
मेरी इन्तिहा मेरी दीवानगी है
-आनन्द पाठक-
09413395592
शब्दार्थ
पाकीज़गी = पवित्रता
बुत परस्ती = मूर्ति पूजा ,सौन्दर्य की उपासना
तिशनगी = प्यास
नीम गुफ़्ता रूदाद-=आधी अधूरी कहानी/किस्से ,अधूरे काम
तुम्हारी बिना पर = तुम्हारी ही बुनियाद पर
तीरगी =अँधेरा
राह-ए-तलब का मुसाफ़िर= प्रेम मार्ग का पथिक
इबादत सी तेरी मुहब्बत लगी है
मेरी बुतपरस्ती का जो नाम दे दो
मैं क़ाफ़िर नहीं ,वो मेरी बन्दगी है
कई बार गुज़रा हूँ तेरी गली से
हर इक बार बढ़ती गई तिश्नगी है
अभी नीमगुफ़्ता है रूदाद मेरी
अभी से मुझे नींद आने लगी है
उतर आओ दिल में तो रोशन हो दुनिया
तुम्हारी बिना पर ही ये ज़िन्दगी है
ये कुनबा,ये फ़िर्क़ा हमीं ने बनाया
कहीं रोशनी तो कहीं तीरगी है
मैं राह-ए-तलब का मुसाफ़िर हूँ ’आनन’
मेरी इन्तिहा मेरी दीवानगी है
-आनन्द पाठक-
09413395592
शब्दार्थ
पाकीज़गी = पवित्रता
बुत परस्ती = मूर्ति पूजा ,सौन्दर्य की उपासना
तिशनगी = प्यास
नीम गुफ़्ता रूदाद-=आधी अधूरी कहानी/किस्से ,अधूरे काम
तुम्हारी बिना पर = तुम्हारी ही बुनियाद पर
तीरगी =अँधेरा
राह-ए-तलब का मुसाफ़िर= प्रेम मार्ग का पथिक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें