काम की बातें ,जानने योग्य उपयोगी बातें
क्या आप जानते हैं ?
(१)वायुमिश्रित मीठे पेयों की बारह आउंस (एक आउंस =२८. ग्राम )की एक बोतल दस चम्मच चीनी और १५० केलोरी लिए रहती है। बालरोगों के माहिरों की अमरीकी अकादमी के अनुसार रोज़ाना एक सोडा केन पी लेने वाले नौनिहालों के लिए मोटापे की जड़ में चले आने का खतरा ६० फीसद बढ़ जाता है। दो सितम्बर से अवकाश भुगतान के बाद अमरीकी बच्चे स्कूल लौटने वाले हैं बेहतर हो सोडा का बेहतर विकल्प इन्हें मुहैया करवाया जाए।
(२) स्वानों ( पेट्स )की सूंघने की शक्ति (घ्राण शक्ति )मनुष्यों की तुलना में दस हज़ार से लेकर एक लाख गुना तक ज्यादा तीव्र और सक्षम होती है। फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के ऐन्द्रिक शोध संस्थान(Sensory Research Institute at Florida State University )में सन २००२ मेंअपने संपन्न एक अध्ययन में ये निष्कर्ष निकाले थे। स्वानों की घ्राण शक्ति का आलम ये है कि यदि दस लाख गैलन पानी में सिर्फ एक चाय का चम्मच भर चीनी घोल दी जाए तो कुत्ते इसे ताड़ लेते हैं।
क्या आप जानते हैं ?
(१)वायुमिश्रित मीठे पेयों की बारह आउंस (एक आउंस =२८. ग्राम )की एक बोतल दस चम्मच चीनी और १५० केलोरी लिए रहती है। बालरोगों के माहिरों की अमरीकी अकादमी के अनुसार रोज़ाना एक सोडा केन पी लेने वाले नौनिहालों के लिए मोटापे की जड़ में चले आने का खतरा ६० फीसद बढ़ जाता है। दो सितम्बर से अवकाश भुगतान के बाद अमरीकी बच्चे स्कूल लौटने वाले हैं बेहतर हो सोडा का बेहतर विकल्प इन्हें मुहैया करवाया जाए।
(२) स्वानों ( पेट्स )की सूंघने की शक्ति (घ्राण शक्ति )मनुष्यों की तुलना में दस हज़ार से लेकर एक लाख गुना तक ज्यादा तीव्र और सक्षम होती है। फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के ऐन्द्रिक शोध संस्थान(Sensory Research Institute at Florida State University )में सन २००२ मेंअपने संपन्न एक अध्ययन में ये निष्कर्ष निकाले थे। स्वानों की घ्राण शक्ति का आलम ये है कि यदि दस लाख गैलन पानी में सिर्फ एक चाय का चम्मच भर चीनी घोल दी जाए तो कुत्ते इसे ताड़ लेते हैं।
बहुत काम की बातें ।
जवाब देंहटाएं