मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 6 जून 2014

कैसे मुस्काऊँ सज़ना के भर आएं अँखियाँ


नाम तेरा लव पे है साजन
उसपे ये तन्हाई का आलम 
कैसे मुस्काऊँ सज़ना 
जब भर-भर आयें अँखियाँ  
लागे  न जिया मोरा 
ओ मोरे बलमा
जाने ना तूं मेरा 
दर्द सजनवा 
लौट के आजा 
ओ मोरे राजा
भर ले बाँहों में मुझे 
ओ दिलज़ानियां
दिल में समाया जब से 
चैन ना आया मुझे 
पल पल जुदाई का डर
हर पल खाया मुझे 
कर दिया सच तूने 
सपना ये कैसा 
कैसे मुस्काऊँ साज़न 
उज़ड़ा ये दिल का आँगन
रोये ये नैना निशदिन 
तड़पे दिल प्रीतम तुम बिन 
याद ना तुमको आई 
कैसी  ये प्रीत निभाई 
भूल जाऊं मैं भी तुझे 
करूँ क्या जतनवा
करूँ क्या जतनवा
बुझे ना जानम तुम बिन 
दिल का अगनवा 
कैसे मुस्काऊँ तुम बिन 
करूँ क्या जतनवा 
करूँ क्या जतनवा 
निभा चौधरी

1 टिप्पणी: