मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

गुरुवार, 5 जून 2014

"धड़कनों का हुजूम-निभा चौधरी" (प्रस्तोता-डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')


निभा चौधरी की एक रचना
"तेरे नाम की अर्ज़ी" 

लिख़ रही हूँ जाना तेरे नाम की अर्ज़ी

जाने हो क्या आगे रब की मर्ज़ी
तू है निर्मोही सनम बड़ा बेदर्दी
जानु मैं जान प्यार तेरा फर्ज़ी
देख मेरे दिल की खुदगर्ज़ी
चाहे तुझे ही फिर भी
पूज़े तुझे जी
तेरे ही ख्यालों से महके आँगन
छू के तुझे रूह हो जाये पावन
तुझसे ही सूरज़ है रौशन
तू ही मेरा दिल तू ही मेरा मन
मेरी यादों के गुलशन का भंवरा
तू ही है जन्मों का साथी मेरा
प्यार में रहुँगी मैं 
पल पल मरूँगी मैं
कुछ ना कहूँगी मैं 
चुप अब रहुँगी मैं
तेरे हर ज़ुल्म ओ सितम
हँस हँस सहूँगी मैं

कभी तो मिलोगे
प्रियतम कहीं तो मिलोगे
हाल दिल का सुनाऊँगी जब
कहो क्या करोगे
सीने से लगाओगे या
झुठा गुस्सा तुम करोगे
कुछ भी करो तुम
सब मंजूर है
दिल ये मेरा बड़ा मजबूर है
चाहत तेरा मिलना ज़रूर है
पल पल कहता 
धड़कनों का हुजूम है।
मेरा फोटो
Nibha choudhary

2 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर। प्रिय के लिये क्या क्या न करे क्या क्या न सहे ये दिल।

    जवाब देंहटाएं
  2. शुक्रिया आप सभी का रचना को पसंद करने के लिए ...........

    जवाब देंहटाएं