अमन चाँदपुरी के दस दोहे
पथ तेरा खुद ही सखे, हो जाये आसान।
यदि अंतर की शक्ति की, तू कर ले पहचान।1।
--
निश्चित जीवन की दिशा, निश्चित अपनी चाल।
सदा मिलेंगे राह में, कठिनाई के जाल।2।
--
चिर निद्रा देने उन्हें, आते कृपा-प्रवीण।3।
निद्रा लें फुटपाथ पर, जो आवास विहीन।
--
गर्मी से भीगा बदन, बरस रही है धूप।
-- तुम जब भी लिखना ग़ज़ल, रखना इनको संग।5।
--
मतला-मक़्ता-काफिया, हैं ग़ज़लों के अंग।
तन पर कपड़ा डाल लो, जले न तेरा रूप।4।
--
इस झूठे संसार में, नहीं सत्य का मोल।
वानर क्या समझे रतन, है कितना अनमोल।6।
--
नन्हे बच्चे देश के, बन बैठे मज़दूर।
पापिन रोटी ने किया, उफ! ऐसा मज़बूर।7।
--
टूटी-फूटी जिन्दगी, अपनी है जादाद।
मालिक ने हमसे किया, कभी नहीं संवाद।8।
--
डूब गई सारी फसल, उबर न सका किसान।
बोझ तले दबकर अमन, निकल रही है जान।9।
--
मार रहें धनवान हैं, निर्धन को अब लात।
उसके किस्मत में नहीं, रही दाल औ' भात।10।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें