और कुछ कर या न कर ,इतना तो कर
आदमी को आदमी समझा तो कर
उँगलियाँ जब भी उठा ,जिस पे उठा
सामने इक आईना रख्खा तो कर
आज तू है अर्श पर ,कल खाक में
इस अकड़ की चाल से तौबा तो कर
बन्द कमरे में घुटन महसूस होगी
दिल का दरवाजा खुला रख्खा तो कर
दस्तबस्ता सरनिगूँ यूँ कब तलक ?
मर चुकी ग़ैरत अगर ,ज़िन्दा तो कर
सिर्फ़ तख्ती पर न लिख नारे नए
इन्क़लाबी जोश भी पैदा तो कर
हो चुकी अल्फ़ाज़ की जादूगरी
छोड़ जुमला ,काम कुछ अच्छा तो कर
कुछ इबारत है लिखी दीवार पर
यूँ कभी ’आनन’ इसे देखा तो कर
शब्दार्थ
दस्तबस्ता ,सरनिगूँ = हाथ जोड़े ,सर झुकाये
-आनन्द.पाठक-
09413395592
आदमी को आदमी समझा तो कर
उँगलियाँ जब भी उठा ,जिस पे उठा
सामने इक आईना रख्खा तो कर
आज तू है अर्श पर ,कल खाक में
इस अकड़ की चाल से तौबा तो कर
बन्द कमरे में घुटन महसूस होगी
दिल का दरवाजा खुला रख्खा तो कर
दस्तबस्ता सरनिगूँ यूँ कब तलक ?
मर चुकी ग़ैरत अगर ,ज़िन्दा तो कर
सिर्फ़ तख्ती पर न लिख नारे नए
इन्क़लाबी जोश भी पैदा तो कर
हो चुकी अल्फ़ाज़ की जादूगरी
छोड़ जुमला ,काम कुछ अच्छा तो कर
कुछ इबारत है लिखी दीवार पर
यूँ कभी ’आनन’ इसे देखा तो कर
शब्दार्थ
दस्तबस्ता ,सरनिगूँ = हाथ जोड़े ,सर झुकाये
-आनन्द.पाठक-
09413395592
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें