मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2014

इबादत की उम्र –पथिकअनजाना-477 वी पोस्ट



जमाना सारा कहता हैं मियां आपकी इबादत की उम्र हैं
न देखो करो सुनो कुछ सिर्फ खुदा को सदा याद करो
मियां हद हई जमाने कि बताये हमें देखने ही कब दिया
जात पात धर्म कर्म उम्र की कसौटी पर तुलते रह गये
बेहत्तर होता जामा न लेते हसरतें दफना जीते  हैं यहाँ
कुछ तो बंदिशें खुदाई कुछ समुदायी बंधन जमाने के थे
कुछ खाईयाँ अनजाने में खोद ली कुछ अफसाने जो थे
खुदाई किले की दीवालें मजबूत ऊंची दूजीओर परेशानियाँ
कभी सोच किले में घुसने की कभी कोशिशें संभलने की
रोजमर्रा कशमकश में जीते नाकामियों के जाम पीते रहे
कुछ बेपर्दगी जमाने से हुई थामो दुनिया व्यंग्य न कहे
निभाओ याराना पहले ही बहुत सारे गम हमने यहाँ सहे

पथिक अनजाना

1 टिप्पणी:

  1. जात पात धर्म कर्म उम्र की कसौटी पर तुलते रह गये
    बेहत्तर होता जामा न लेते हसरतें दफना जीते हैं यहाँ
    कुछ तो बंदिशें खुदाई कुछ समुदायी बंधन जमाने के थे
    कुछ खाईयाँ अनजाने में खोद ली कुछ अफसाने जो थे
    ..बहुत खूब शेर ..

    जवाब देंहटाएं