कलचर जिसे हमारी भाषा में संस्कृति कहते है
हालातों से मांग बन जन्मा संस्कृति बन जाता
हैं
ऐसी एक संस्कृति बाद आजादी नेताऔ ने पनपाई
एक रूप वी.आई.पी. दूजी व्हिप संस्कृति कहलाई
सत्ताधारी ऐसी संस्कृति के बने अंध –
अनुयायी
वी.आई.पी.अहंकारिता व व्हिप तानाशाही घोतकहै
कुरूक्षेत्र तथाकथित 6 व 9 के किनारों
से उपजा
शासक जो गद्धीनशीन से पूर्व 9 कह बने हीरो है
पाकर सत्ता 6 मान सिहासन नशे में जी रहे हैं
शासक विध्वंसक विद्रोही विधि-वंशज हो जाते हैं
भलाई यही कि हानिकारक दोंनों कलचर दफनाये
देश में न वी.आई.पी.न व्हिप को याद किया जाये
पथिक अनजाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें