मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 19 अक्तूबर 2013

सीना चीर दिया शिक्षा का

सीना चीर दिया शिक्षा का,
घायल किया विद्वानों को।
बेंच दिया सोने की खातिर,
विज्ञानी के प्रतिमानों को।।
आकाओं को खुश करने को,
देश का ज्ञान नीलाम किया,
हो रही हंसाई दुनिया में,
यह बहुत घिनौना काम किया।।
तुमने कलाम, कौटिल्य विज्ञानी,
के घ्वज को दुत्कारा है।
ज्ञान, विज्ञान पर कालिख है,
ऐसा अपराध तुम्हारा है।।
जिससे है पहचान देश की,
धर्म विज्ञान वह जिंदा है।
उस पर तूने दाग लगाया,
हर भारतवासी शर्मिंदा है।।
सपने को आधार बताने,
वालों मुझको लगता है।
नस्ल तुम्हारी नकली है,
और ज्ञान तुम्हारा गंदा है।।
शोभन की होगी छीछालेदर,
अब हमको ऐसा लगता है।
बनायेंगे बहाने तरह-तरह के,
यही पुराना धंधा है।।

5 टिप्‍पणियां:

  1. ये सेकुलर अपने भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने कुछ भी कर सकते हैं। बढ़िया व्यंगोक्ति और कटाक्ष प्रहार सीधा सीधा किया है आपने।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वीरेन्द्र जी उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद

      हटाएं
  2. श्री शास्त्री जी चर्चा मंच में शामिल करने के लिए बहुत-बहुत आभार।

    जवाब देंहटाएं