कल सहसा यह संदेश मिला/सूने-से युग के बाद मुझे
कुछ रोकर, कुछ क्रोधित होकर/तुम कर लेती हो याद मुझे
गिरने की गति में मिलकर/गतिमय होकर गतिहीन हुआ
एकाकीपन से आया था/अब सूनेपन में लीन हुआ
यह ममता का वरदान सुमुखी/है अब केवल अपवाद मुझे
मैं तो अपने को भूल रहा/तुम कर लेती हो याद मुझे
पुलिकत सपनों का क्रय करने/मैं आया अपने प्राणों से
लेकर अपनी कोमलताओं को/मैं टकराया पाषाणों से
मिट-मिटकर मैंने देखा है/मिट जानेवाला प्यार यहां
सुकुमार भावना को अपनी/बन जाते देखा भार यहां
उत्तप्त मरुस्थल बना चुका/विस्मृति का विषम विषाद मुझे
किस आशा से छवि की प्रतिमा/तुम कर लेती हो याद मुझे
हंस-हंसकर कब से मसल रहा/हूं मैं अपने विश्वासों को
पागल बनकर मैं फेंक रहा/हूं कब से उलटे पांसों को
पशुता से तिल-तिल हार रहा/हूं मानवता का दांव अरे
निर्दय व्यंग्यों में बदल रहे/मेरे ये पल अनुराग-भरे
बन गया एक अस्तित्व अमिट/मिट जाने का अवसाद मुझे
फिर किस अभिलाषा से रूपसि/तुम कर लेती हो याद मुझे
यह अपना-अपना भाग्य, मिला/अभिशाप मुझे, वरदान तुम्हें
जग की लघुता का ज्ञान मुझे/अपनी गुरु ता का ज्ञान तुम्हें
जिस विधि ने था संयोग रचा/उसने ही रचा वियोग प्रिये
मुझको रोने का रोग मिला/तुमको हंसने का भोग प्रिये
सुख की तन्मयता तुम्हें मिली/पीड़ा का मिला प्रमाद मुझे
फिर एक कसक बनकर अब क्यों/तुम कर लेती हो याद मुझे
बहुत सुन्दर प्रस्तुति राग भरी अनुराग पगी।
जवाब देंहटाएंप्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद
हटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
जवाब देंहटाएं--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज शनिवार (02-11-2013) "दीवाली के दीप जले" : चर्चामंच : चर्चा अंक : 1417) "मयंक का कोना" पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
दीपावली पर्वों की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद
हटाएंशुभ दीपावली !!आशा है कि आप सपरिवार सकुशल होंगे |
जवाब देंहटाएंसुन्दर संस्मरण
हटाएंअच्छा लगा, धन्यवाद
सुन्दर प्रस्तुति-
जवाब देंहटाएंआभार आदरणीय-
आप सभी को --
दीपावली की शुभकामनायें-
हटाएंधन्यवाद
सुन्दर प्रस्तुति………
जवाब देंहटाएंकाश
जला पाती एक दीप ऐसा
जो सबका विवेक हो जाता रौशन
और
सार्थकता पा जाता दीपोत्सव
दीपपर्व सभी के लिये मंगलमय हो ……
हटाएंआशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद
प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएं