पतली कमर को लम्बी उम्र हो
(१)फ़्लैट बेली बनाये रखने के लिए कमर को कमनीय दर्शनीय कमर बनाये रखने के लिए दिन भर में आप कुल जितनी केलोरी खुराक के ज़रिये ले रहें हैं कमसे कम उसके एक चौथाई की आपूर्ति प्रोटीनों से होती रहे।
(२)कई लोगों को हार्ट बर्न (अपच के कारण सीने में जलन ), अम्ल शूल की चपेट में आने के आसार बने रहते हैं। ऐसे लोगों को abdominal crunches कसरतों से बचना चाहिए। वजह जानियेगा। ऐसी तमाम कसरतें आमाशय में बन्ने वाले तेज़ाब को फ़ूड पाइप (भोजन नाल )की और ले जा सकतीं हैं।
(३)बेबी फॉर्मूला को निरापद बनाता है लहसुन
साइंसदानों ने पहली मरतबा लहसुन में ऐसे दो यौगिकों का पता लगाया है जो बेबी फार्मूला को संदूषण से (विषाक्त पदार्थों ,टॉक्सिंस ,कांटामिनेन्टस )से बचाये रह सकतें हैं।
ब्रिटिश कोलम्बिया विश्वविद्यालय के रिसर्चदानों ने ऐसे दो यौगिकों के नाम diallyl sulfide और ajoene बतलाये हैं। बेबी फॉर्मूला तैयार करते वक्त संदूषण के खतरे को ये मुल्तवी रख सकते हैं।
(४)पत्नी में ही प्रेमिका के दर्शन
एक पत्नीत्व की ओर ले जाता है 'लव हारमोन 'oxytocin' .यौनाकर्षण को बढ़ाता है यह प्रेम नाम हारमोन। एक अभिनव अध्ययन का यही हासिल है। ऐसे में एक ही खूंटे से बंधे रहने को आतुर रहता है मर्द।
Scientists at the Bonn University Medical Center found that if oxytocin is administered to men and they are shown pictures 0f their partner ,the bonding hormone stimulates the reward center in the brain ,increasing attractiveness of the partner ,and strengthening monogamy .
जवाब देंहटाएंनयी जानकारी है वीरू भाई !
सत्य वचन-
जवाब देंहटाएंआभार भाई जी-
तो अब एक बीबी का होने के लिए भी इंजेक्शन लगवाने पड़ेंगे ..और साथ साथ में बीवी की फोटो दिखाते रहना पड़े गा ...यह सब करेगा कौन ...... ऑक्सीटोसिन की क्या आवश्यकता है बार बार यंग अवस्था का फोटो दिखाते रहने से वैसे ही आकर्षण बढ़ता रहेगा ......क्या क्या मूर्खताएं कल्पित करते रहते हैं ....
जवाब देंहटाएं---- ऑक्सीटोसिन हार्मोन ...दुधारू पशुओं में दूध जबरदस्ती निकालने हेतु प्रयोग किया जाता है.....
शुभ प्रात:काल ! सुन्दर गवेषणा है !!
जवाब देंहटाएंमान्यवर चिकित्सा विज्ञानं के क्षेत्र ने नित नए शोध -अध्ययन होते रहतें हैं। यहाँ कल्पना के लिए गुंजाइश कहाँ होती हैं। चिकित्सा विज्ञान सदा ही फ्लूइड स्टेट में रहा आया है। ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटी -बायटिक की तरह ऑक्सीटोसिन भी एक बहु -प्रयोजनीय हारमोन है।
जवाब देंहटाएंOxytocin is a powerful hormone. When we hug or kiss a loved one, oxytocin levels drive up. It also acts as a neurotransmitter in the brain. In fact, the hormone plays a huge role in pair bonding. Prairie voles, one of nature's most monogamous species, produce oxytocin in spades. This hormone is also greatly stimulated during sex, birth, breast feeding—the list goes on.