देखिये साजन भी
हम सजनी भी हम ही बने
जिन्दगी में धूपछांव भी
रजनी भी हम ही बने
लकीर
कहीं तो दिखती नही जो भेद करती हो
जान
नसके हम तो कब साजन से सजनी बने
यह
तो हद से बाहर प्रदर्शित महुब्बत आपकी
जो
आपने खाकसार को शायर का खिताब दिया
मैं सोचता यहाँ आपका यह फैसला सही नही
हैं
अज्ञानी को शायर जैसी हस्तियों मे
शुमार किया
हमें साजन, सजनी मैं खोने देते क्या परेशानी थी
यू जगजाहिर करना क्या मुहब्बत की निशानी थी
पथिक अनजाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें