मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

बुधवार, 18 दिसंबर 2013

लोकपाल विधेयक पर राहुल बाबा ऐसे बोल रहें हैं जैसे पकी पकाई खिचड़ी के बाद कोई कहे -भाई साहब मैंने ही ये चावल बोये थे जिनकी खिचड़ी आज आप खा रहे हैं।


  • लोकपाल विधेयक पर राहुल

    लोकपाल विधेयक पर राहुल बाबा ऐसे बोल रहें हैं जैसे पकी पकाई खिचड़ी के बाद कोई कहे -भाई 
  • साहब मैंने

    ही ये चावल बोये थे जिनकी खिचड़ी आज आप खा रहे हैं।  अपने जन्म से पहले से मैं इस विधेयक पे 

  • काम कर रहा हूँ। हालत ये है पस्त कांग्रेसियों 
  • की -

    हाथ न मुठ्ठी फड़फड़ा उठ्ठी। कोई न कोई मुद्दा चाहिए वोट कबाड़ने के लिए चाहे फिर वह समलिंगी सेक्स हो 
  • या

    लोकपाल विधेयक।शहज़ादे के अभिषेक से पहले उसे कुछ करते हुए दिखना भी चाहिए।

    गांगुली वाले मुद्दे पे पता नहीं शहज़ादा क्या सोचके चुप है हालाकि इनके क़ानून मंत्री सुप्रीम कोर्ट के कंधे 
  • पे

    रखके बन्दूक चलाते दिख रहे हैं।ये राजनीति के धंधे बाज़ खुद कुछ नहीं करेंगे। जो कुछ करे न्यायिक 
  • संस्था

    ही करे। सबूत भी वही जुटाए। प्राथमिकी (,प्रथम दृष्टया FIR)भी वही दर्ज़ कराये। ये राजनीति के धंधे 
  • बाज़

    सिर्फ गाल बजायेंगें। न गृह विभाग के  तहत काम करने वाली पुलिस प्राथमिकी दर्ज़ करेगी न सबूत 
  • जुटाएगी। 
  • बिन

    किये का श्रेयस लेना चाहते हैं ये कांग्रेसी।
  • 4 टिप्‍पणियां:

    1. सटीक -
      तर्क सम्मत-
      बधाई आदरणीय-

      जवाब देंहटाएं
    2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
      --
      आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बृहस्पतिवार (19-12-13) को टेस्ट - दिल्ली और जोहांसबर्ग का ( चर्चा - 1466 ) में "मयंक का कोना" पर भी है!
      --
      सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
      --
      हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
      सादर...!
      डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

      जवाब देंहटाएं
    3. लोकपाल बिल पास हो गया , बधाई , ऐसा लगता है इसबार मैच फिक्स था।

      जवाब देंहटाएं