मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

शनिवार, 27 जून 2015

"पाँच क्षणिकाएँ" (अमन चाँदपुरी)

पाँच क्षणिकाएँ
---
(1)
'परिवर्तन'
जीवन में परिवर्तन
जरूरी होता है
उसे उत्कृष्ट बनाने के लिए 
जैसे,
कुछ समय पहले 
अपनी ही रची हुई 
कविता में
परिवर्तन करना।
(2)
'कब्र में'
ज़िन्दगी के दरवाजे पर
हलचल कर रही है मौत
अन्त समय में
ठंडक कुछ ज़्यादा ही 
सता रही है मुझे
समेंटकर रख लूँ इसे
सुना है कब्र में 
बड़ी गर्मी पड़ती है
 तब शायद ये 
कुछ काम आये मेरे।
(3) '
बिजली का बिल'
बिजली का बिल घर आया
तो मालूम हुआ
रौशनी पैसे से आती है
न पैसा, न बिजली
अब कुछ भी नहीं है मेरे पास।
(4)
'अलाव'
सर्द तेज हवाओं से
रात भर खौफ खाता रहा
अलाव सोचा
ठंडक में गर्मी दूँ
या खुद को ठंडक से बचाऊँ।
(5) 
'धूप का इंतजार'
तुम्हें धूप दिखे
तो बता देना 
उसे मेरे घर का पता
कहना,
बहुत से नहाये हुये कपड़े
सूखने को पड़े हैं 
तुम्हारे इंतजार में।
- अमन चाँदपुरी
मेरा परिचय-- 
वास्तविक नाम- अमन सिंह 
जन्मतिथि- 25 नवम्बर 1997 
जन्म स्थान- ग्राम व पोस्ट - चाँदपुरटांडाअम्बेडकर नगर 
शिक्षा- बी. ए. 
पिता - श्री सुनील कुमार सिंह 
लेखन- 15 मई 2012 से 
विधाएं- कविताक्षणिकाहाइकु 
सम्पर्क- ग्राम व पोस्ट - चाँदपुरटांडा
अम्बेड़कर नगरयू.पी. 
मोबाईल - +919721869421 
मेल- kaviamanchandpuri@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें