एक चादर तेरे प्रीत की
ओढ़े बैठा हूॅं
कि जैसे ठंड की मौसम में
ठंड से ठिठुरता मनई
फूंस के झोपड़ी के अंदर
बैठकर टुकुर टुकुर
कैरोसीन की तेल वाली ठिबरी
के जलते हुए दीया को देख रहा हो
और बाती और लौ के
प्रगाढ़ सम्बन्ध की अनुभूति कर रहा हो
और चादर की आगोश से प्राप्त
ऊष्मा से तृप्त
स्वयं को ठण्ड मुक्त
आभास कर रहा हो
ठीक ऐसे ही तेरे प्रीत का चादर है
मेरे शरीर की खातिर
मेरे आत्मा की खातिर
मेरे सर्वत्र के लिए
मेरे जीवन के लिए
ओढ़े बैठा हूॅं
कि जैसे ठंड की मौसम में
ठंड से ठिठुरता मनई
फूंस के झोपड़ी के अंदर
बैठकर टुकुर टुकुर
कैरोसीन की तेल वाली ठिबरी
के जलते हुए दीया को देख रहा हो
और बाती और लौ के
प्रगाढ़ सम्बन्ध की अनुभूति कर रहा हो
और चादर की आगोश से प्राप्त
ऊष्मा से तृप्त
स्वयं को ठण्ड मुक्त
आभास कर रहा हो
ठीक ऐसे ही तेरे प्रीत का चादर है
मेरे शरीर की खातिर
मेरे आत्मा की खातिर
मेरे सर्वत्र के लिए
मेरे जीवन के लिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें