मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 29 जून 2015

मुश्किल में चलने वाले

मुश्किल में चलने वाले
तेरा कदम अमर हो जाएगा
राहों में कठिनाई आती है
ये नियति की परिपाटी है
यही तुम्हारा धन कुबेर है
चिर चिरातन अक्षय यह थाती है
हिम्मत हार के थक मत जाना
बाघाओं से सीख तू लेना जाना
पग पग मन में धीरज रखना
तेरा साहस अजर हो जाएगा
राहों के साथी नहीं आबाद करेंगे
उलझाकर बस क्षण बर्बाद करेंगे
छोड़ो, मत इनसे नाता जोड़ो
हैं जितने बेकार के रिश्ते तोड़ो
कठिन डगर से कांटे भी हटाना है
लम्बी यात्रा, दूर बहुत जाना है
जब निरन्तर पथ पर बढ़ते जाओगे
अविस्मरणीय सफर हो जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें