क्या
क्या आप कर्ण हैं
?
आप कर्ण हैं
?
इस प्रश्न का उत्तरजानने हेतू हमें
कर्ण को जानना होगा
कर्ण कौरवों का था साथी अन्याय
विरोधी? पाण्डवों की बाती
सुना कहीं खूंखार मदमस्त जानवर खेलों
में दौडाये जाते हैं
तालियाँ बजाते बजाते अनेकों तमाशबीन
रौंदे चले जाते हैं
कुछ ऐसा ही हाल मेरे मुल्क के प्यारे
वाशिन्दों का हो रहा हैं
चुनाव पहले तालियाँ बाद चुनाव तन मन
धन से पीट जाते हैं
सारे चोर मौसेरे भाई जनतंत्र देशवासी
नेता बन कुर्सी पाते हैं
कौरवों की रक्षार्थ व एहसान उतारने कुरूक्षेत्र में आना पडा
देश में एक से नेता मानो पिन्डारियों
को साधूभेष सजाना पडा
विजेता पाण्डवों या सम्राट अशोक
को राहे वैराग्य जाना पडा
यकी नही किसी साधू पर रहा जो देश को
श्मशान बना रहे हैं
गमगीन पथिक अनजाना दुनिया के
सामने छवि लजा रहे हैं
खोजो बोस या शास्त्री जी को जिन्हें
खोकर हम पछता रहे हैं
पथिक अनजाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें