मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

आज का सफल इंसान ----पथिक अनजाना ---460 वीं पोस्ट






                                        आज का सफल इंसान  ----पथिक अनजाना ---460 वीं
 एक सफल इंसान वर्तमान युग की इस
 अजीब दुनिया में जो महान कहलाता हैं
जो पीठ पीछे बोलता पर दर्द नही वह
खोलता, ख्यालों में रहता कहीं डोलता हैं
चंचल नैन मधुर मयभरी तीव्र भाषावक्ता
वस्तुत: न आशा न निराशा वह रखता हैं
संग्रहण आदत चाल-माहिर वाक--चातुर्य
रेंगे जमी,पर नेतृत्व के पीछे भागता हैं
हाजिरान दिलों में घुस जाने क्या भांपता
दिन में उनिंदा सा रहता रात जागता हैं
बिसात की तमाम गोंटियों को आंकता हैं
खोजी नैन लुभावनी मुस्कान नापता हैं
पथिक अनजाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें