कोशिशें कितनी भी करो सबको सदा यहाँ खुश रख नही सकते
कोशिशें थोडी करो सुकर्म करने की खुश
खुदा को होना पडेगा
कहते क्यों हर घडी मियाँ खुदा के पीछे
धो हाथ पडे रहते हो
सदा रहता मौजूद सामने हर इंसा के
प्रश्न दुनियायी का जहाँ
हर को हरपल रिश्ते नाते मित्रों की
परीक्षा से गुजरना होता हैं
अजीब कहानी इंसा की कही ले परीक्षा
हरि तो कही हर इंसा हैं
शांति न जन्मने से पहले न जीवन दौरान
न बाद मरने लिखा
पगले क्यों रखते याद कि जीवन में
समझौता करना होता है
फैसला तलवार की नोक पर जीवन काट, खुश
तीनों को करना
इक खुदाई दूजी इंसानी जमात व तीसरी
जगह तू खुद अडा हैं
पथिक
अनजाना
http://pathic64.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें