मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

मुझ अनाम को

मुझ अनाम को तुमने दिये कितने नाम
कभी राघव कभी राम कभी कान्हा कभी शाम ।

सर्वव्यापी को किया बंदि पूजा घर में
मसजिद, गिरजाघर, गुरुद्वारे, मंदिर में ।
अपने मन के ही लिये किये सारे काम ।। कभी राघव

मुझ अकाय को दी काया और रूप।
द्विभुज, चतुर्भुज, चतुर्मुख, गजमुख ।
पहनाया पीतांबर,कभी व्याघ्र चाम ।। कभी राघव 

मुझ अजन्में को दिया जनम कितनी बार
जयंती भी मनाते रहे हो बार बार
मुझसे मिलने जाते रहे चार धाम।।  कभी राघव

मुझ अशरीरी को दिये शस्त्र भी सदा
कभी धनुष कभी बंसी कभी चक्र औ गदा 
मेरे बिन किये करवाये सारे काम ।। कभी राघव

शक्तिमान मुझको बनाया असहाय
कभी बालकृष्ण तो कभी बाल राम राय
झूला भी झुलाया, कहा माखन चोर शाम ।। कभी राघव

मुझे पहचान तू अरे ओ मनुज,
मै हूँ तेरे ही अंदर, तू है मेरा अनुज
जड चेतन सबका मै ही हूं एक धाम ।। कभी राघव


2 टिप्‍पणियां:

  1. ---सही कहा आशा जी वह मन के अन्दर ही है... तभी तो सभी के मन की भावना व तरंग पर विविध रूप धरलेता है....जड़ भी, जंगम भी और चित्त चुराने वाला चेतन रूप भी....

    जवाब देंहटाएं