मित्रों!

आप सबके लिए “आपका ब्लॉग” तैयार है। यहाँ आप अपनी किसी भी विधा की कृति (जैसे- अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कर सकते हैं।

बस आपको मुझे मेरे ई-मेल roopchandrashastri@gmail.com पर एक मेल करना होगा। मैं आपको “आपका ब्लॉग” पर लेखक के रूप में आमन्त्रित कर दूँगा। आप मेल स्वीकार कीजिए और अपनी अकविता, संस्मरण, मुक्तक, छन्दबद्धरचना, गीत, ग़ज़ल, शालीनचित्र, यात्रासंस्मरण आदि प्रकाशित कीजिए।


फ़ॉलोअर

सोमवार, 5 अगस्त 2013

भाषा वर्तनी खाने लगी है। अपभ्रंश से आगे जाने लगी है।

कलम की खुश्बू ,विवेक दोनों  गायब हैं - 

भाषा वर्तनी खाने लगी है

 मोबाइल की नै वर्तनी -

व्याकरण भुलाने लगी है।

उच्चारण शाश्त्र को डेनियल जान्स के

तड़पाने लगी है -

शेक्स्पीयर की आत्मा चिल्लाने लगी  है


अंग्रेजी- 

अब हिंगलिश से भी आगे जाने लगी है

स्लेंग्स की अम्मा अपनी खैर मनाने लगी है

भाषा वर्तनी खाने लगी है।

अपभ्रंश से आगे जाने लगी है। 

एक प्रतिक्रिया ब्लॉग पोस्ट :

रविवार, 4 अगस्त 2013


कलम की खुशबू

बहुत समय बाद कुछ लिखना चाहा 

तो कलम की जगह अपना मोबाइल उठाया

ज़िन्दगी की खिटपिट और मोबाइल की पिट पिट से तंग
बस कुछ शब्द ही जोड़ पाया

भौतिकता में उलझी ज़िन्दगी पे खुद से कई सवाल किए
और अपने ही सवालों के आगे खुद को निरुत्तर पाया

मन ढूँढ रहा था कलम की खुशबू 
और कोस रहा था मन ही मन तकनीक को भी

झुँझलाकर मैंने तैयारी कर ली सोने की
मोबाइल को लगाया साइलेंट मोड पर

पर ये मन लगा रहा अपने उधेड़बुन में
कि आखिर कलम की वो खुशबू कहाँ गयी ?

2 टिप्‍पणियां:

  1. कलम की खुशबू मौजूद है, मुलाहिजा किया जाए
    अंधी दौड़ में समय की कमी को न कोसा जाए
    लिखने के लिए कलम का ही प्रयोग हो श्याम -
    तकनीक का प्रयोग सिर्फ तकनीकी में किया जाए

    जवाब देंहटाएं