मोदी जी क्या जादू की कोई छड़ी तुम्हारे पास है ?
क्योकि पूरा देश लगाये बैठा तुमसे आस है |
राम कृष्ण की तरह क्या तुम विष्णु का अवतार हो ?
जो भारत भूमि का तुम करने आये उद्दार हो ?
साठ वर्ष जो नहीं हुआ वो क्या अब तुम कर पाओगे?
डूब रही भारत की नैया क्या तुम पार लगाओगे ?
क्या सच में मासूमो को अब भूख नहीं तड़पायेगी ?
माताओं बहनों को इज्जत वापस फिर मिल जायेगी ?
क्या भारत में सचमुच फिर से रामराज फिर आएगा ?
क्या कोई अफसर अब घूस न लेते पकड़ा जाएगा ?
क्या न हमको अब आतंकी बम के दम पे डरायेंगे ?
क्या हम फिर से आजादी का सच्चा जश्न मनाएंगे ?
क्या सच में नेता अब अपनी कर न सकेंगे मनमानी ?
क्या जनता की बात सुनेगे छोड़ेंगे वह बेईमानी ?
क्या गोमाता हो मजबूर न कचरा अब से खाएगी ?
पतित पावनी गंगा मईया फिर निर्मल हो जायेगी ?
क्या मंदिर के बाहर कोई भीख नहीं अब मागेगा ?
मर्यादा की सीमा कोई पुरुष नहीं अब लाँघेगा ?
क्या माओं की कोख में अब न बेटी मारी जाएगी ?
स्त्री भी क्या फिर अपनी मर्यादा में आ जायेगी ?
राम नाम के अक्षर का मतलब तो पहले समझाओ ?
आजादी है तुम्हे देश में राम राज लेकर आओ ?
ये द्वापर न त्रेता है ये तो कलियुग अपना है
जहा रावण राज हकीकत है और राम राज इक सपना है
.......................................................श्यामा अरोरा
बढ़िया प्रस्तुति-
जवाब देंहटाएंपर मोदी की राह में कई कांटे हैं-
होगे विष्णु अवतार तुम, सकते भारत तार |
लेकिन हम क्यूँ मान लें, चला सकोगे कार |
चला सकोगे कार, रोड पर जाम लगेगा |
बंटे जाम नि:शुल्क, श्वान अभिमान जगेगा |
भौंक भौंक ले ऱोक, बता निर्णय क्या लोगे |
कहता छाती ठोक, नहीं तुम पी एम् होगे-
कुछ नहीं किया था राम ने बस जन-जन को जगाया था
जवाब देंहटाएंराम का आदर्श चरित्र व व्यवहार जन-जन को भाया था
कोइ अवतार या नेता श्याम कुछ नहीं कर पायगा ,
यदि आप हम जन-जन स्वयं सदाचरण नहीं अपनायगा
मंत्री व संत्री तो अज्ञानता की मज़बूरी हैं
हटाएंदेश बदलने के लिए जन जागरण जरुरी है
भगवान किसी भी बिध योगमाया से साधारण मनुष्य तन में आ सकते हैं। उस तन में एक महान आत्मा अका वास ज़रूरी है। ये भगवान की भी मजबूरी है। मोदी को भी मिली छूट पूरी है। ॐ शान्ति।
जवाब देंहटाएंकाश किसी भी रूप में नारायण आ जाए
हटाएंडूब रहे इस देश की नैया पर लगाये